कोविड-19 : मेघालय ने 6 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

Sunday, May 31, 2020 - 10:17 PM (IST)

शिलांगः मेघालय सरकार ने जारी लॉकडाउन को वर्तमान पाबंदियों के साथ ही छह जून तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि दैनिक जरूरतों का सामान बेचने वाली दुकानों के अलावा अन्य प्रतिष्ठानों को भी खोलने की अनुमति रहेगी। देश में लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार मध्यरात्रि को समाप्त होना है। 

नए चरण में रात्रि कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा जबकि पहले यह अवधि शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक थी। उपायुक्त मेटसिडोर वार नांगबरि ने कहा कि पूर्वी खासी हिल्स जिले में तीन जून से छह जून तक रोजाना सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अधिक निजी दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति रहेगी। पहले ही गैर-जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी और अब अधिक दुकानों को संचालन की अनुमति रहेगी। जिले में बस और टैक्सी समेत सार्वजनिक परिवहनों का संचालन पहले ही शुरू किया जा चुका है। 

हालांकि, अब भी प्रशासन ने वाहनों की एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही और अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक बरकरार रखी है। इसी तरह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्लर, स्पा और सिनेमाघर आदि को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। 

Pardeep

Advertising