कश्मीर में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू

Saturday, Jan 16, 2021 - 05:05 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ और दिन के अंत तक घाटी में लगभग 2000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है जिनमें प्रमुख डॉक्टर भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।  अधिकारी ने बताया कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू किए जाने के बाद जम्मू और कश्मीर के दोनों संभागों में 20- 20 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। टीकाकरण अधिकारी काजी हारून ने बताया कि श्रीनगर के प्रमुख अस्पताल एसकेआईएमएस के निदेशक ए. जी. अहंगर को केंद्र पर पहला टीका लगाया गया।

 

हारून ने च्पीटीआई-भाषाज् से कहा कि पहले चरण में करीब 4000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा और तीन केंद्रों में सौ-सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। हारून के मुताबिक, टीकाकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए संस्थानों के प्रमुखों सहित कई चिकित्सकों, कई विभागों के प्रमुखों और विभिन्न जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को टीका लगाया गया। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीके की 1.46 लाख खुराक प्राप्त हुई थी। कश्मीर में करीब 60 हजार स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 79 हजार खुराक प्राप्त हुई थी जबकि जम्मू संभाग में 67,500 खुराक प्राप्त हुई थी।

 

केंद्र शासित प्रदेश में टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है, वहीं दूसरे चरण में अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.23 लाख मामले हैं, जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 1920 है, वहीं लगभग 1400 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
 

Monika Jamwal

Advertising