भारत में इस तारीख तक अपने चरम पर होंगे कोरोना वायरस के केस

Monday, Jan 24, 2022 - 06:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के कुल तीन लाख छह हजार के करीब केस सामने आए हैं। अब आईआईटी मद्रास के विश्लेषकों के मुताबिक, लगातार दूसरे हफ्ते भारत की आर-वैल्यू में गिरावट दर्ज की गई है। 14 जनवरी से 21 जनवरी के बीच कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की दर बताने वाली 'आर-वैल्यू' में कमी आई है और अब यह कम होकर 1.57 रह गई है। विश्लेषण के अनुसार शोधकर्ताओं का कहना है कि अगले 14 दिनों में 6 फरवरी तक कोरोना वायरस संक्रमण का पीक आ सकता है।

जानें क्या है आर वैल्यू
आर-वैल्यू से यह पता चलता है कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति ने कितने लोगों को संक्रमित कर दिया। कोरोना संक्रमित की आर-वैल्यू एक है, तो उसकी ओर से एक और व्यक्ति को संक्रमित किया जा सकता है। 14 जनवरी से 21 जनवरी के बीच आर-वैल्यू 1.57 दर्ज की गई थी जोकि 7 से 13 जनवरी के बीच 2.2 थी। आईआईटी मद्रास के विश्लेषण से यह जानकारी सामने आई है।

Hitesh

Advertising