15 फरवरी तक देश में कम होंगे कोरोना केस!

Monday, Jan 24, 2022 - 05:42 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते केस के बीच एक राहत की खबर सामने आई हैं। दरअसल, सोमवार को केंद्र सरकार के सूत्रों ने दावा किया है कि 15 फरवरी तक देश में कोरोना संक्रमण  के मामलों में गिरावट आएगी। उसका कहना है कि कोरोना केस में अब गिरावट आ रही है और कुछ मेट्रो शहरों और राज्‍यों में ये स्थिर हैं।


सूत्रों का कहना है कि टीकाकरण ने कोरोना की तीसरी लहर  का प्रभाव घटा दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय लगातार राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ संपर्क में है. सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा है कि 74 फीसदी जनसंख्‍या को पूरी तरह से वैक्‍सीन लग चुकी है।

उधर दूसरी तरफ, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गुजरात सरकार ने 17 और शहरों में नाइट कर्फ्यू को लागू कर दिया है. इस नए ऐलान के बाद राज्य के कुल 8 महानगरों और दो शहरों में 29 जनवरी तक प्रतिबंध लगा रहेग। सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।
 

Anu Malhotra

Advertising