पिछले 24 घंटों में कोरोना केसों में बढ़ोतरी, सामने आए 30757 नए मामले, 541 लोगों की हुई मृत्यु

Thursday, Feb 17, 2022 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  देश में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट जारी है। लेकिन पिछले 24 घंटो में नए मामलों में मामुली बढ़ोतरी देखी गई। देश में कल 30,757 नए केस सामने आए हैं और 541 लोगों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 67,538  लोग कोरोना से ठीक हुए वहीं अब तक कुल 4,19,10,984 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,32,918 है। 

बता दें कि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 30,615 नए मामले सामने आए थे, जोकि मंगलवार के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा थे। इसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,27,23,558 हो गया था। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही थी, लेकिन कल इन आंकड़ों में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ। बुधवार को देश में 3,70,240 सक्रिय मामले मौजूद थे।

वहीं, कल 82,988 लोगों की कोविड-19 से रिकवरी हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी करने वालों की संख्या 4,18,43,446 हो गई थी। इसके अलावा 514 लोगों की कोरोना महामारी से मौत भी हुई थी। ऐसे में बुधवार को मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 09 हजार 872 हो गई थी। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत रहा।  
 

Anu Malhotra

Advertising