एक साल के अंदर खत्म हो जाएगी कोविड महामारी, सामान्य जुखाम बन जाएगा कोरोना: विशेषज्ञ

Friday, Sep 24, 2021 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली- भारत में कोरोना की दूसरी लहर पहले के मुताबिक अब थमती हुई नज़र आ रही हैं। वहीं कई देशों में कोविड की तीसरी लहर आ चुकी है। इस बीच भारत में तीसरी लहर न आ सकें इसके लिए देश में वैक्सीनेशन  पर काफी जोर दिया जा रहा है। वहीं,  बच्चों को वैक्सीन देने की तैयारी जोरों पर है।  

इसी बीच विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण अंततः एक ऐसी बीमारी में बदल जाएगा, जो सामान्य सर्दी जुखाम की तरह ही हल्का असर देने वाली होगी।

 कोरोना वायरस के और खतरनाक वेरिएंट अब नहीं आएंगे
प्रोफेसर डेम सारा गिलबर्ट और सर जॉन बेल का कहना है कि कोरोना वायरस के और खतरनाक वेरिएंट अब नहीं आएंगे। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मेडिसिन के प्रोफेसर सर जॉन बेल का कहना है कि वायरस अगले साल वसंत (फरवरी-मार्च) तक सामान्य जुखाम से मिलता जुलता हो जाएगा, क्योंकि लोगों की इम्यूनिटी वैक्सीन और वायरस से जूझते हुए बहुत बढ़ जाएगी।

 कोविड महामारी एक साल के अंदर ही खत्म हो जाएगी
जॉन बेल के अनुसार,  यूके में हालात बदतर से ज्यादा हो चुके हैं और सर्दियों के जाने के बाद हालात ठीक हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीन लगने के बाद भी वायरस से लगातार सामना हो रहा है। इसी बीच मॉडर्ना के चीफ एक्ज्यूटिव स्टीफेन बेन्सेल का भी कहना है कि कोविड महामारी एक साल के अंदर ही खत्म हो जाएगी।

दो वैक्सीन लगवा चुके और संक्रमित हो चुके लोगों की  इम्यूनिटी और मजबूत हो गई हैं
इससे पहले प्रोफेसर गिल्बर्ट ने कहा था कि वायरस फैलने के साथ ही कमजोर होता जा रहा है। सर जॉन  का कहना है किमुझे लगता है कि अब यह होगा कि डेल्टा वेरिएंट का भी काफी एक्सपोजर हो गया है, संक्रमण संख्या ज्यादा है, लेकिन दो वैक्सीन लगवा चुके और संक्रमित हो चुके लोग मजबूत हर्ड इम्यूनिटी की ओर ले जाएंगे।

एक्सपर्ट का मानना है कि वायरस वैक्सीन से बच निकलने वाले म्यूटेशन पैदा करे, इसकी संभावना नहीं हैं क्योंकि अब वायरस के पास फैलने के लिए ज्यादा जगह नहीं बची है। इसीलिए अब सार्स कोव-2 के नए वेरिएंट दिखने का कोई कारण नहीं लगता है। बात अब उस स्थिति तक पहुंचने के समय और तब तक उससे निपटने की है।

कोविड-19 बीमारी हल्की हो जाएगी
इससे भी पहले इंग्लैंड की चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रोफसर क्रिस विटी ने कहा था कि जिन बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है, उन सभी को कोरोना संक्रमण हो जाएगा, क्योंकि इम्युनिटी कमजोर होने से वायरस लगातार फैलता जाएगा, लेकिन सारा का कहना है कि कोविड-19 बीमारी हल्की हो जाएगी।  


 

Anu Malhotra

Advertising