AIIMS में 2 से 6 साल के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल गुरुवार से, 6 से 12 साल का चरण पूरा

Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एम्स (AIIMS) में बच्चों पर चल रहे कोवैक्सीन (covaxin) का ट्रायल फिलहाल जल्दी ही पूरा होने का अनुमान जताया जा रहा है। एम्स में सबसे पहले 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों को पहली डोज दी गई थी। इसके बाद  6 से 12 साल के बच्चों को भी ट्रायल के तहत पहली डोज दी जा चुकी है। अब एम्स में 2 से 6 साल की उम्र तक के बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल होगा। 2 से 6 साल के बच्चों को गुरुवार को कोवैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। एक महीने बाद फिर इन सभी ग्रुप के बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक जिन बच्चों को अभी तक वैक्सीन दी गई है वे सब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की एक टीम इन बच्चों के परिजनों से समय-समय पर बच्चों की हेल्थ के बारे में जानकारी लेती रहती है।

एम्स और विशेषज्ञों को ने 6 से 8 हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है। ऐसे में केंद्र सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लग जाए और बच्चों को भी इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए उनकों भी टीका लगाया जाए। इसी के तहत दिल्ली एम्स में बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल चल रहा है।

 

Seema Sharma

Advertising