सक्सेना की जमानत पर बुधवार को फैसला सुनाएगी अदालत

Tuesday, Feb 12, 2019 - 09:31 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कहा कि वह 3600 करोड़ रुपए के अगस्तावेस्टलैंड धनशोधन मामले में गिरफ्तार राजीव सक्सेना की मेडिकल रिपोर्ट पर बुधवार को गौर करने के बाद उनकी जमानत याचिका पर आदेश सुनाएगी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने एम्स निदेशक को बुधवार दोपहर दो बजे तक आरोपी की चिकित्सकीय स्थिति के संबंध में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। 

अदालत ने सक्सेना को 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। सक्सेना ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगी है और अदालत से कहा कि वह ‘‘दिल की बीमारी’’ से ग्रस्त हैं और वह खून संबंधी विकार से भी पीड़ित हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने इस शर्त पर सक्सेना की जमानत याचिका का विरोध नहीं किया कि वह दिल्ली छोड़कर नहीं जाएं। 

Pardeep

Advertising