अदालत ने नितेश राणे को 23 जुलाई तक भेजा जेल, कल जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई

Tuesday, Jul 09, 2019 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इंजीनियर के ऊपर कीचड़ डालने के आरोप में गिरफ्तार कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और उनके 18 समर्थकों को 23 जुलाई तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज कंकावली में उन्हें समर्थकों समेत 23 जुलाई तक जेल भेजने का आदेश सुनाया। इससे पहले नितेश समेत उनके समर्थकों को अदालत ने 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा था। उनकी जमानत अर्जी पर कल अदालत में सुनवाई होगी।

नितेश राणे और समर्थकों ने इंजीनियर पर बाल्टी भरकर कीचड़ डाल दिया था। नितेश पर समर्थकों के साथ मिलकर इंजीनियर को रस्सी से बांधे जाने का भी आरोप है। घटना पिछले गुरुवार की है, लेकिन इसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मचा। हालांकि बाद में नितेश ने कहा कि इंजीनियर पर कीचड़ इसलिए डलवाया, ताकि वह समझ सकें कि जनता को क्या-क्या परेशानी झेलनी पड़ती है।

बाद में मामले ने तूल पकड़ा तो नितेश ने कंकावली थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(ए), 147 आदि के तहत केस दर्ज कर लिया। 

Yaspal

Advertising