लालू के बेटे को कोर्ट ने भेजा नोटिस, 23 जनवरी को हाजिर होने का दिया आदेश

Wednesday, Jan 03, 2018 - 12:27 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू  प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में गुरुवार को सीबीआई की कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाएगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कोर्ट द्वारा अवमानना का नोटिस भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त राजद नेता रघुवंश प्रसाद और प्रवक्ता मनोज झा को भी कोर्ट द्वारा नोटिस भेजा गया है। इन सबको 23 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि चारा घोटाला मामले में बुधवार को लालू प्रसाद यादव की सजा का ऐलान होना था लेकिन एक वरिष्ठ वकील के निधन के चलते आज फैसला नहीं सुनाया गया। लालू की सजा का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा।
 

Advertising