7 दिन ED की हिरासत में रहेंगे अमित अरोड़ा, दिल्ली शराब घोटाले में हैं मुख्य आरोपी

Wednesday, Nov 30, 2022 - 08:36 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को गुरुग्राम स्थित ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक कारोबारी अमित अरोड़ा को दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन जांच के सिलसिले में सात दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। विशेष न्यायाधीश एन. के. नागपाल ने एजेंसी द्वारा दायर एक याचिका पर अरोड़ा ईडी की हिरासत में भेज दिया। एजेंसी ने दावा किया कि बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए अरोड़ा से पूछताछ की जरूरत है।

मंगलवार की रात गिरफ्तार किए गए थे
ईडी ने अरोड़ा को धनशोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत मंगलवार की रात गिरफ्तार किया था। वह इस मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार छठे व्यक्ति हैं। अरोड़ा को अदालत में पेश किया गया और ईडी की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक एन. के. मट्टा ने यह कहते हुए उन्हें 14 दिनों की हिरासत में देने का अनुरोध किया कि अन्य सह-आरोपियों के साथ और जांच के दौरान एकत्र सबूतों को लेकर उनसे पूछताछ करने की आवश्यकता है।

एजेंसी का दावा- आरोपी ने जांच में सहयोग नहीं किया
ईडी ने अदालत से कहा कि अब तक की जांच के अनुसार अरोड़ा अपराध की आय के उपयोग में शामिल थे। एजेंसी ने दावा किया कि आरोपी ने जांच में सहयोग नहीं किया और उन्होंने ऐसी जानकारी नहीं दी जिनके बारे में उन्हें जानकारी थी और जो जांच के लिए अत्यंत अहम थी। ईडी ने अधिवक्ता मोहम्मद फैजान खान के जरिए दायर अपने आवेदन में कहा कि अपराध में शामिल अन्य सहयोगियों और संस्थाओं के संबंध में और लोक सेवकों को रिश्वत देने के संबंध में उनसे पूछताछ करने की जरूरत है।

सात दिन की हिरासत 
अदालत ने आरोपी को सात दिन की हिरासत में भेजते हुए कहा, "आरोपी के खिलाफ विशिष्ट आरोप हैं कि उन्होंने उपरोक्त आपराधिक साजिश में अहम भूमिका निभाई...।'' ईडी ने पिछले सप्ताह इस मामले में अपना पहला आरोप पत्र (अभियोजन शिकायत) भी दायर किया था, जिसमें गिरफ्तार व्यवसायी समीर महेंद्रू, उनकी कंपनी इंडोस्पिरिट तथा कुछ अन्य कंपनियों को नामजद किया गया है।

rajesh kumar

Advertising