रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली की अदालत ने आदेश सुरक्षित रखा

Thursday, Mar 28, 2019 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन के एक मामले में अग्रिम जमानत की मांग वाली रॉबर्ट वाड्रा की याचिका पर गुरुवार को अपना आदेश एक अप्रैल तक सुरक्षित रख लिया और तब तक के लिए उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दे दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष वाड्रा की हिरासत में पूछताछ की मांग की।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा पर लंदन स्थित 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड में संपत्ति की खरीद में धन शोधन का आरोप है। दिल्ली की अदालत ने 27 मार्च तक उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था। वाड्रा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता के. टी. एस. तुलसी ने उनके खिलाफ सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा कि अदालत द्वारा दी गई आजादी का उन्होंने गलत इस्तेमाल नहीं किया है।

shukdev

Advertising