दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में अदालत ने पांच आरोपियों को दी जमानत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 01:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली की एक अदालत ने अब रद्द की जा चुकी नई आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को पांच आरोपियों को जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने यह कहते हुए पांच आरोपियों को राहत दी कि एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार न करने का फैसला सोच समझकर लिया।

आबकारी विभाग के दो पूर्व अधिकारी कुलदीप सिंह और नरेंद्र सिंह तथा कारोबारी समीर महेंद्रु समेत पांच आरोपियों को अदालत ने पहले अंतरिम जमानत दे दी थी। वे उन्हें जारी किए सम्मन का पालन करते हुए अदालत में पेश हुए थे। अदालत ने गौतम मूथा और अरुण पिल्लई को भी जमानत दे दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News