अदालत कावेरी जल विवाद का स्थायी हल नहीं कर सकती : कुमारस्वामी

Tuesday, Dec 18, 2018 - 07:20 PM (IST)

तिरुपति/बेंगलुरु: कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु की तरफ से याचिकाओं के नए दौर का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि दशकों पुराना यह विवाद न्यायपालिका से ‘स्थायी रूप से हल नहीं होने जा रहा’ और उन्होंने दोनों राज्यों में बातचीत की वकालत की। आत्मीयता की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कन्नड़ और तमिल दुश्मन नहीं हैं और अंतरराज्यीय नदी जल को भारी प्रवाह और कम प्रवाह की स्थितियों के हिसाब से साझा किया जाना चाहिए।

कुमारस्वामी ने बीते कुछ दिनों में दूसरी बार बातचीत पर ऐसे वक्त जोर दिया है जब कावेरी पर मेकेदातु में बांध बनाने के कर्नाटक के प्रस्ताव को लेकर दोनों राज्यों में तनातनी बनी हुई है। तमिलनाडु बांध बनाने का यह कहते हुए विरोध कर रहा है कि इससे उसके किसानों पर असर पड़ेगा। तमिलनाडु इस बांध के मुद्दे को लेकर पहले ही उच्चतम न्यायालय जा चुका है और संकेत दिए हैं कि वह विवाद पर बातचीत के कर्नाटक के प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है। 

shukdev

Advertising