LIVE: कर्नाटक ग्राम पंचायत चुनावों की मतगणना शुरू, 72,616 सीटों पर आज आएगा फैसला

Wednesday, Dec 30, 2020 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतगणना शुरु हो गई है। चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल होने के चलते परिणामों की घोषणा में देरी हो सकती है।  राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 80.71 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कर्नाटक में भाजपा, कांग्रेस और जेडी-एस तीन प्रमुख पार्टियां हैं। 

 

80.71 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग 
आयोग ने बताया कि राज्य में मतदान कुल मिलाकार शांतिपूर्ण रहा। राज्य में  22 दिसंबर और 27 दिसंबर को दो चरणों में 5,728 ग्राम पंचायतों में 72,616 सीटों के लिए मतदान हुआ था।  कोविड​​-19 महामारी को देखते हुए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम को अनिवार्य किया गया था। 

 

शांतिपूर्ण रहा मतदान 
प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1,500 से घटाकर 1,000 तक सीमित कर दी गई थी। अंतिम चरण के लिए लगभग 80,000 पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। उनके अलावा, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था। 

vasudha

Advertising