लद्दाख के पार्षदों को मिलेगा 60,000 रुपए भत्ता, कुल वेतन बढ़कर हुआ 1.20 लाख रुपए

Sunday, Nov 27, 2022 - 03:16 AM (IST)

लेह/जम्मूः केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पार्षदों को अब 60,000 रुपए प्रति माह भत्ता मिलेगा, जिससे उनका कुल वेतन बढ़कर 1.20 लाख रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के सचिव अजीत कुमार साहू ने शनिवार को इस बाबत एक अधिसूचना जारी की। 

अधिसूचना में कहा गया, ‘‘लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के लेह और कारगिल के पार्षदों को अतिरिक्त मासिक निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में 40,000 रुपए, कार्यालय और टेलीफोन भत्ता 10,000 रुपए और चिकित्सा भत्ता 10,000 रुपए मिलेगा।'' 

Pardeep

Advertising