नितिन गडकरी बोले, नहीं रोक पाया सड़क हादसों में मौतें, मानता हूं विफलता

Wednesday, Dec 18, 2019 - 08:30 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों में मौतें नहीं रोक पाए। इसमें वह अपने मंत्रालय की विफलता मानते हैं। इस दौरान उन्होंने देश में नई सड़क परिवहन योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। गडकरी ने कहा कि दिल्ली से मुम्बई तक अब 12 घंटे के भीतर पहुंचा जा सकेगा और हाईवे पर तेजी से काम चल रहा है। नितिन गडकरी ने कहा कि मेरे विभाग ने सभी क्षेत्रों में सफलता के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि हर साल 5 लाख हादसे होते हैं और डेढ़ लाख मौतें होती हैं, मरने वालों में 18-35 की उम्र वाले 65 फीसदी लोग हैं। उन्होंने कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट एक साल तक राज्यसभा में अटका रहा जो अब जाकर पास हुआ है।

 

‘वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं कुछ दल’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत के अल्पसंख्यकों को संशोधित नागरिकता कानून (सी.ए.ए.) से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ पाॢटयां जो वोट बैंक की राजनीति करना चाहती हैं वे डर एवं असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही हैं। इस तरह की ताकतें जानबूझ कर कानून के बारे में गलतफहमी पैदा करने के प्रयास कर रही हैं।

Seema Sharma

Advertising