पायलट नहीं बन सका तो टाटा नैनो कार को ही बना दिया हेलीकॉप्टर

Sunday, Aug 11, 2019 - 12:18 PM (IST)

पटना: बिहार के सारण जिले में रहने वाला एक 23 वर्षीय युवक पायलट बनना चाहता था। उसके सपनों को पंख नहीं लग पाए लेकिन उसने अपनी टाटा नैनो कार को ही पंख लगाकर उसे हेलीकॉप्टर बना लिया। 7 महीने की कठिन मेहनत के बाद पंख लगाकर हेलीकॉप्टर की डिजाइन में तैयार की गई यह कार इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। युवक ने बताया कि उसने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी सारी बचत खर्च कर दी है। बनियापुर ब्लॉक के शरमी गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार प्रसाद के पिता किसान हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

If you don't know how to fly a helicopter, just make your car look like one! 🚁👏 (@ruptly)

A post shared by UNILAD Tech (@uniladtech) on Aug 4, 2019 at 8:04pm PDT

मिथिलेश ने कहा कि वह बचपन से ही पायलट बनना चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। वह गुजरात में पाइपलाइन फिटर का काम करता है। मिथिलेश ने अपने सपने को पूरा करने के लिए दूसरा तरीका सोचा। इस काम में मिथिलेश का साथ उसके भाई सुजीत ने दिया जिसने जुगाड़ से कार को हेलीकॉप्टर का लुक दे दिया हालांकि वह उड़ नहीं सकता है।

Seema Sharma

Advertising