जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार का आलम, हो चुके विकास कार्यों की बार-बार हो रही है पेमेंट

Thursday, Jul 11, 2019 - 04:00 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार की पोल एक बार फिर खुली है। हो चुके विकास कार्यों के नाम पर बार-बार भुगतान ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। यह पर्दाफाश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने किया है। उसने हाल ही में सरकार को बताया कि फंडज में घोटाला हो रहा है क्योंकि एक ही काम की बार-बार पेंमेंट की जा रही है। यह सब पिछले महीने किया गया। ब्यूरों ने सरकार को बताया कि उसके पास फंडज में घोटालें की शिकायतें आईं थी और उसी की जांच में यह पाया गया।


एसीबी के अनुसार विकास कार्य होने के बाद उसके रेनवोशन और रिस्टोरेशन के लिए बार-बार पैसा दिया जाता है। इस बात के बाद जीएडी विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी किये कि विकास कार्यों का रेस्टोरेशन और रेनावेशन फौरी तौर पर रोका जाए। इसी के साथ सभी विकास कार्यों की लोकेश भेजने को कहा गया है और  उसे जीपीएस के साथ पूरी तरह से लिंक करने को कहा गया है। विभाग ने कहा कि काम पूरा होने के बाद उसके फोटोग्राफ भेजें जाएं और उसके बाद ही भुगतान किया जाएगा।
 

Monika Jamwal

Advertising