रिश्वत के दोष के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 07:30 PM (IST)
चंडीगढ़ 13 दिसंबर (अर्चना सेठी) पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा जगराओं, ज़िला लुधियाना में तैनात राजस्व पटवारी विकास सोनी के विरुद्ध शिकायतकर्ता को इंतकाल की कापी जारी करने के बदले 1500 रुपए रिश्वत लेने और अन्य रिश्वत मांगने के दोष अधीन भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है।
राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम के विरुद्ध यह केस सुखविन्दर सिंह निवासी गाँव लीलां, ज़िला लुधियाना की तरफ से मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ने अन्य व्यक्तियों को ज़मीन बेची थी परन्तु इसका इंतकाल खरीददारों के नाम पर तबदील नहीं किया गया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक उक्त पटवारी ने इंतकाल की कापी जारी करने के बदले 8000 रुपए रिश्वत की माँग की परन्तु सौदा 5000 रुपए में तय हो गया। इसके उपरांत मुलजिम पटवारी ने रिश्वत के तौर पर 1500 रुपए ले लिए थे और बाकी 3500 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा था।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की जाँच के दौरान शिकायत में लगाए गए दोष सही पाये गए। इसके बाद मुलजिम पटवारी के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुलजिम को गिरफ़्तार करने के लिए कोशिशें जारी हैं।