लॉकडाऊन के दौरान जरूरी सामान खरीदते वक्त ऐसे बनाएं एक-दूसरे से दूरी, तस्वीरें हुई वायरल

Thursday, Mar 26, 2020 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रहा है। भारत भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की चपेट में है। सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

देश में 21 दिन का लॉकडाऊन घोषित किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें लॉकडाऊन की वजह से जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाहर निकल रहे लोग बेहद ही क्रिएटिव तरीके से एक दूसरे के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं। आईए देखते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें जिसमें  जैसे दूध, सब्जियां और दवाइयां खरीदते हुए भी लोग दूरी बनाए हुए दिखाई दे रहे हैं।

Anil dev

Advertising