Corona: लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने वाले शख्स की पुलिस ने उतारी आरती, वीडियो वायरल

Monday, Mar 30, 2020 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर सरेआम घूम रहे ।

 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस ने लोगों को घर में रोकने का नायाब तरीका निकाला है। वीडियो में देख सकते है कि कैसे लॉकडाउन का उल्लंघन वालों लोगों की पुलिस आरती उतार रही है तांकि लोग शर्मिंदगी महसूस करें। इस वीडियो को लोगों की तरफ से खूब पसंद किया जा रहा है। 



संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1196
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों और तैयारियों के बावजूद भारत में  वैश्विक महामारी कोरोना लगातार पैर पसार पसार रही है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1100 के भी पार चली गई है। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक रविवार शाम तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1196 तक पहुंच चुका है। इसमें 102 लोग ठीक हो चुके हैं और उनको छुट्टी दे दी गई है।वहीं इस महामारी से 27 लोगों की जान चली गई है।

Anil dev

Advertising