Coronavirus: लॉकडाउन नहीं होता तो करीब 3 लाख लोग हो सकते थे संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रहा है। भारत भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की चपेट में है जिसकों देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाऊन की घोषणा की है। वहीं अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि कि लॉकडाउन से संक्रमण को रोकने में मदद मिल रही है। 

PunjabKesari

अध्ययन के अनुसार अगर लॉकडाउन न होता तो संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 70 हजार 360 तक पहुंच जाती और 5407 लोगों की मौत हो जाती। उन्होंने कहा है कि हम यह भी मानते हैं कि इससे 80 से 90 फीसदी लोग सामुदायिक दूरी में रह रहे हैं। अनुमान लगाया है कि लॉकडाउन के पहले दिन से लेकर 20वें दिन तक में लक्षण दिखने वाले 83 फीसदी मामले कम हो सकते हैं। यानी इस तरह से संभावित 30,790 में से 3,500 लोग ही संक्रमित होंगे और 619 संभावित मौतों में से 105 ही मौत होंगी।

देश में 24 घंटे में तेजी से बढ़े मामले, संक्रमितों की संख्या 1800 पार व 41 की मौत
दुनियाभर में कोरोना ने हजारों लोगों की जान ले ली है वहीं भारत में भी यह महामारी तेजी से फैलती जा रही है। भारत में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल लगभग 1975 मामले आ चुके हैं। कुल 51 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। अब तक 50 ने कोरोना से जान गंवाई है। वहीं इस बीमारी से 144 लोग ठीक हो गए हैं। पिछले 3-4 दिनों से देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News