जानिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान आपसे क्या चाहते हैं PM मोदी

Wednesday, Mar 25, 2020 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में डर का माहौल है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। अपने  29  मिनट के संबोधन  के  दौरान  प्रधानमंत्री  ने देश  के  130  करोड़  नागरिकों  की सुरक्षा और सेहत के लिए 4 बार हाथ जोड़े और जनता को बार-बार हाथ जोड़कर घरों के भीतर रहने की गुजारिश की। चलिए जानते हैं कि आखिर पीएम मोदी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए आपसे क्या चाहते हैं?


ये आपसे चाहते हैं मोदी

  • 21 दिनों के लिए अपने घरों से बाहर न जाएं
  • सामाजिक दूरी बनाने की कोशिश करें
  • अफवाह बिल्कुल भी न फैलाएं
  • डर का माहौल बनाने की कोशिश न करें
  • खुद का एवं अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखें
  • डॉक्टर से पूछे बिना कोई भी दवाई न लें
  • अंधविश्वास को किसी भी स्तिथि में बढ़ावा नही दें
  • पुलिस, स्वास्थ्य सेवा जैसे आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए प्रार्थना करें

 

प्रधानमंत्री  ने अपने सम्बोधन के दौरान देश के लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाऊन की घोषणा की। मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सामाजिक दूरी बनाना केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है। यह सोचना सही नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक दूरी हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच आपको, आपके बच्चों को, आपके माता- पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी।’’ 


 

Anil dev

Advertising