कोरोना बना बाधा तो काजी ने करवाया online निकाह

Wednesday, Mar 25, 2020 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महामारी बन चुके कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश में 21 दिन लॉकडाउन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पुलिस प्रशासन तक हर कोई जनता से घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं। 

लॉकडाउन दौरान पटना में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां एक तरफ गाजियाबाद के साहिबाबाद में दूल्हा बैठा था और पटना में दुल्हन बैठी थी। काजी ने दोनों परिवारों के बीच ऑनलाइन निकाह करवाया, जिससे इस निकाह की हर तरफ चर्चा हो रही है। 



भारत में संक्रमण से कुल 11 लोगों की मौत
बता दें कि विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19' का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 18,589 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 4,14,884 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 519 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Anil dev

Advertising