दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 472 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 8,895 के पार

Saturday, May 16, 2020 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 472 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राजधानी में संक्रमितों की संख्या 8,895 हो गई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हर दिन 400 से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। यहां एक अच्छी खबर यह है कि एक दिन में 473 लोग ठीक हुए हैं इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या 3518 पहुंच गई है। 

इस समय राजधानी में एक्टिव केस 5,254 है वहीं हर दिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसके साथ ही रिकवरी रेट भी 33% के आसपास है। यहां तक 1 लाख 21 हजार से ज्यादा टेस्ट करवाए जा चुके हैं, जबकि एक खतरनाक वायरस के कारण अबतक 123 लोगों की मौत हो चुकी है।


154 लोग आईसीयू में भर्ती
इसके अलावा कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में कुल 1719 लोग भर्ती हैं। 154 लोग आईसीयू में और 26 लोग वेंटिलेटर पर हैं। कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 157 लोग भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटरों में 747 लोग भर्ती हैं। वहीं 1643 कोरोना संक्रमित जिनमें लक्षण दिखाई नहीं दिए और जिनकी हालत सामान्य है वो होम आइसोलेशन में हैं। 


लॉक डाउन में ढील
दिल्ली में भले कोरोना वायरस की रफ्तार कम नहीं हो रही है, बावजूद इसके केजरीवाल सरकार लॉक डाउन में ढील देने की तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहले ही कह दिया है कि अब लोगों को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा और लंबे समय तक संपूर्ण लॉक डाउन नहीं किया जा सकता है। वहीं उन्होंने सरकार के वित्तीय संकट का हवाला दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने जो केंद्र को सुझाव भेजे थे उसमें से 25 से 50% दुकानें खोलने के साथ बस, मेट्रो और पक्षी को टैक्सी देने की भी बात कही गई है।

Murari Sharan

Advertising