दिवाली से पहले कोरोना केस में आई कमी- पिछले 24 घंटों में सामने आए 12,514 नए मरीज,  251 की मौत

Monday, Nov 01, 2021 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: दिवाली से पहले कोरोना केस में कउच कमी देकी जा रही है। पिछले  24 घंटे में देश में कोविड-19 के 12 हजार 514 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 251 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 58 हजार 817 पर बनी हुई है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक 3 करोड़ 42 लाख 85 हजार 814 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, 4 लाख 58 हजार 437 मरीज जान गंवा चुके हैं।
 

ठाणे में कोविड-19 के 137 नए मामले, दो लोगों की मौत
ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,65,881 हो गई है, वहीं संक्रमण से दो मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 11,521 हो गई है। इस संबंध में एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 

उन्होंने बताया कि ठाणे में संक्रमण और मौत के ये नए मामले रविवार को सामने आए। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,38,013 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,282 है।

Anu Malhotra

Advertising