कोरोना से दुनिया पस्तः 24 घंटे में 2.16 लाख नए केस मिले, संक्रमण मामले में अमेरिका के करीब भारत

Monday, Jul 27, 2020 - 01:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया पस्त हो चुकी है। वायरस से विश्व भर में अब तक 6 .51लाख से अधिक मौते हो चुकी हैं और 1.64 करोड़ से भी ज्यादा लोग संक्रिमत हैं। संक्रमण के नए केसों के मामले में भारत हर दिन अमेरिका  के करीब पहुंच रहा है। रविवार को दुनिया भर में संक्रमण के 2 लाख 16 हज़ार नए केस सामने आए । बीते 24 घंटे में 4100 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 6 लाख 51 हज़ार तक पहुंच गया है। अमेरिका में 55 हजार, भारत में 50 हजार, ब्राजील में 23  हजार और साउथ अफ्रीका  में 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 

 

भारत ने संक्रमण मामले में रूस को पछाड़ा
अमेरिका संक्रमण और मृतकों के मामले में पहले नंबर है जो क्रमश: 41,78,027 और 1,46,460 है। ब्राजील 23,94,513 संक्रमित मरीजों और 86,449 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।  भारत तीसरे नंबर (13,85,635) पर है जिसके बाद रूस (805,332), दक्षिण अफ्रीका (434,200) का नंबर है। जिन देशों में अब तक कोरोना से 10,000 से अधिक मौतें हुई हैं उनमें ब्रिटेन (45,823), मेक्सिको (42,645), इटली (35,102), भारत (32,060), फ्रांस (30,195), स्पेन (28,432), पेरू (17,843), ईरान (15,484) और रूस (13,172) शामिल हैं। 

दक्षिण कोरिया में 25 नए मामले आए सामने
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 14,175 हो गई है और देश में अब तक 299 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने सोमवार को बताया कि नए मामलों में से 16 ऐसे लोग हैं, जो विदेश से लौटे हैं और नौ स्थानीय संक्रमण के मामले हैं, जिनमें से आठ सियोल मेट्रोलोटिन क्षेत्र से हैं। बुसान के दक्षिणी बंदरगाह में खड़े रूस के मालवाहक जहाज में इस देश के दर्जनों कर्मी संक्रमित पाए गए हैं और वायरस से प्रभावित इराक से भी देश के निर्माण कर्मी वायु मार्ग से देश लाए गए हैं। 

 

 फ्लोरिडा में  न्यूयॉर्क से अधिक केस
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक दिन में कोविड-19 के 9,300 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस के मामले अब न्यूयॉर्क से अधिक हो गए हैं। फ्लोरिडा में अब तक कोविड-19 के कुल 4,23,855 मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में सबसे अधिक 4,53,659 मामले कैलिफोर्निया में सामने आए हैं। हालांकि कैलिफोर्निया की आबादी फ्लोरिडा से दोगुनी है। वहीं एक समय अमेरिका में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित रहे न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के 4,11,736 मामले हैं। फ्लोरिडा में रविवार को कोविड-19 के 9,344 मामले सामने आए। यहां कोविड-19 के मरीजों की औसत उम्र 40 वर्ष है। वहीं फ्लोरिडा में 78 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,972 हो गई है।  

चीन में कोरोना के 4  नए बाहरी मामलों की पुष्टि
चीन में विदेशों से लौटे प्रवासियों के जरिए से कोरोना महामारी के चार नए मामले सामने आने के साथ बाहरी संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2049 हो गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को नियमित रिपोटर् में बताया कि रविवार को मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के आंतरिक इलाकों में दो प्रवासियों की कोरोना से संक्रमित होने की रिपोटर् मिली है, जबकि फयुजियान ओर सिचुआन प्रांत में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। रिपोटर् के मुताबिक कोविड-19 के बाहरी संक्रमण के मामलों से जुड़े 80 मरीज अस्पताल में भर्ती है जिसमें से दो की हालत गंभीर है । 


अल्जीरिया के 29 प्रातों में कर्फ्यू बढ़ाया 
 अल्जीरिया प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देश के 29 प्रांत में कर्फ्यू और क्वारेंटीन प्रतिबंध को 15 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान यात्री और कार्गो यातायात को छोड़कर अन्य यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। 29 प्रातों के नागरिकों को रात आठ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक घर में ही रहना होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, ‘‘समिति और स्वास्थ अधिकारियों के परामर्श तथा देश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री अबदेलजीज जेराड ने राष्ट्रपति की सहमति से कर्फ्यू और क्वारेंटीन प्रतिबंध बढ़ाने का फैसला किया है।'' अल्जीरिया में अब तक कोरोना के 27357 मामले सामने आए हैं और इससे यहां 1155 लोगों की मौत हुई है।  

मोरक्को में कोरोना के मामले 20000 के पार
 मोरक्को में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 633 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20278 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सार्वजनिक स्वास्थ अभियान सेंटर के समन्वयक मोउआद मराबेत ने बताया कि इस दौरान आठ और लोगों की मौत के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 313 हो गयी है। श्री मराबेत ने कहा कि यहां इस बीमारी से 156 नए मरीज उभरे हैं और कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 16438 हो गयी है। मोरक्को प्रशासन ने कहा कि देश में 17 जुलाई से कोरोना के मामले में वृद्धि हुई है। रविवार को उत्तरी अफ्रीकन देश ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आठ शहरों को दोबारा बंद करने का आदेश दिया।

 

उज्बेकिस्तान ने 15 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया
उज्बेकिस्तान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश में लगे लॉकडाउन को 15 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है। कोरोना वायरस समिति ने बताया कि यहां 10 जुलाई से एक अगस्त तक लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू हुआ था जिसमें सभी बाजार, कैफे, पाकर्, शिक्षण संस्थान और शादी समारोह पर पाबंदी लगी थी।  पिछले कुछ सप्ताह से यहां रोज कोरोना के 500 के करीब मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद यहां के राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़्योयव ने इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार के लॉकडाउन को एक अगस्त के बाद भी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उज्बेकिस्तान में कोरोना के अब तक 20226 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि यहां इससे 112 लोगों की मौत हुई है और 10831 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। 

सऊदी  में 1968 नए मामले सामने आए
 सऊदी अरब में रविवार को कोरोना वायरस के 1968 नए मामले सामने आए जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 266941 हो गयी। स्वास्थ मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। यह मरीज के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 2541 नए मरीज के इस महामारी से ठीक होने के साथ ही अब तक कुल 220323 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस बीच पिछले 24 घंटे में 30 और लोगों के मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 2733 हो गयी है। मंत्रालय ने कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए कई कदम उठाए है।  


पुर्तगाल में  50000 के पार पहुंचे केस
पुर्तगाल में कोरोना वायरस के 209 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 50164 पहुंच गयी है। पुर्तगाल स्वास्थ निदेशक ने इसकी जानकारी दी। पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज की मौत के साथ ही यहां इससे मरने वालों की संख्या 1717 हो गयी है। लिस्बन और वाले डो तेजो में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 155 सक्रिय मामले सामने आए हैं। यहां देश के कुल 74 फीसदी मामले सामने आए हैं। इस क्षेत्र में अब तक 25448 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 207 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं जिससे इससे ठीक होने वालों की संख्या 35217 पहुंच गई है।  

Tanuja

Advertising