कोरोना वायरस: बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर में ले जा सकेंगे मास्क व हैंड सैनेटाइजर

Thursday, Mar 05, 2020 - 08:33 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सीबीआई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में मास्क और हैंड सैनेटाइजर ले जाने की इजाजत देगी। CBI ने बुधवार को यह घोषणा की। CBI के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि छात्र परीक्षा केंद्रों में फेस मास्क और सैनेटाइजर ले जा सकेंगे। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं।

 

बता दें कि इससे पहले बुधवार को मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ जरूरी एहतियाती कदमों को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाएं। छात्रों के इसके बारे में पूरी और सही जानकारी दी जाए।

Seema Sharma

Advertising