इस वीडियो को देख आप समझ जाएंगे मास्क पहनना क्यों है जरूरी

Friday, Oct 23, 2020 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 लाख के पार पहुंच चुकी है। भले ही देश में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है लेकिन वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार कह चुके हैं कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। पीएम मोदी लोगों से बार-बार मास्क लगाने और दो गज की दूरी , समय-समय पर साबुन से हाथ धोना आदि की अपील कर चुके हैं। कई लोग मास्क लगाकर तंग आ गए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर-वैज्ञानिक ऐसे ही मास्क लगाने को नहीं कह रहें, इसके पीछे बड़ी बड़ी वजह है और जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो समझेंगे।

 

इस वीडियो को Dr. Arvinder Singh Soin ने शेयर किया है। डॉ अरविंद मेदांता अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट चेयरमैन भी हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन दी कि ‘अब आपको समझ आया? मास्क पहनिए!’ डॉक्टर अरविंद ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि यह एक विजुअल आर्ट है, जो शानदार एडिटिंग के साथ मजबूत संदेश दे रहा है। असल में वायरस को देखने के लिए एक साथ कई प्रकार के माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है। वीडियो में एक सर्जिकल मास्क को इतना जूम करके दिखाया गया है कि आप समझ जाएंगे आखिर एक मास्क ‘कोरोना वायरस’ को कैसे रोकता है।

Seema Sharma

Advertising