पालतू जानवरों में फैल सकता है कोरोनावायरस, इंसानों में काबू होने पर भी ये बने रहेंगे कोरोना वाहक

Monday, Jun 22, 2020 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 70 हजार 665 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 90 लाख 44 हजार 581 हो गया है। अब तक 48 लाख 37 हजार 952 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोनावायरस के संक्रमण का अगला खतरा जानवरों से है। अगर इंसानों से वायरस को खत्म कर दिया गया तो भी महामारी की दूसरी लहर का कारण जानवर बन सकते हैं। इनमें कोरोनावायरस बड़ी संख्या में मिल सकते हैं। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट। 

 

Anil dev

Advertising