Corona virus ने दुनियाभर में मचाया हाहाकार- इस तरह फैलता है वायरस, इन तरीकों से करें बचाव

Wednesday, Feb 05, 2020 - 09:55 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दुनियाभर में इन दिनों कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है। चीन से शुरू हुए इस वायरस ने काफी दूर-दूर तक अपने पैर पसार लिए हैं और भारत के केरल प्रांत में 3 लोग इस वायरस से ग्रसित पाए गए हैं। इस तरह फैलता है संक्रमण कोरोना वायरस संक्रमण के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी इससे ग्रसित हो जाता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा फैल कर यह आंखों, नाक व मुंह के रास्ते सेहतमंद व्यक्ति में पहुंच जाता है। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, छूने व हाथ मिलाने से भी सेहतमंद व्यक्ति संक्रमित हो जाता है।

संक्रमित व्यक्ति की लार मिल सकती है कई चीजों पर
इससे बचने का सबसे सही तरीका है भीड़ वाली जगह में जाने से बचें क्योंकि यह नहीं पता चल सकता कि भीड़ में कौन इस वायरस से संक्रमित है क्योंकि जो लोग संक्रमित होते हैं उनमें कोई लक्षण नहीं दिखता, लेकिन वे संक्रमित होते हैं। दरवाजे के हैंडलों, ट्रेन व बस में खड़े हो कर यात्रा करने दौरान पकड़े जाने वाले कुंडों, मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर माऊस, चोप्सटिक्स, चाय या काफी के कपों, लिफ्ट के बटनों, सीढिय़ों की रेलिंग इत्यादि पर वायरस से संक्रमित व्यक्ति की लार लगी हो सकती है। इसलिए स्वयं ही अपना बचाव करें।

इन तरीकों से करें बचाव

  • चेहरे को न तो स्वयं और न ही किसी को बार-बार छूने दें।
  • हाथों को पीछे से, उंगलियों के बीच से, नाखूने के नीचे से कुहनियों तक कम से कम 20 सैकेंड तक धोएं।
  • मुंह पर लगाए जाने वाले मास्क को एक दिन से ज्यादा इस्तेमाल न करें। मास्क में बैक्टीरिया पैदा हो सकता है।
  • किसी के साथ भी भोजन, बर्तन, कप और तौलिया सांझा न करें।
  • खाना खाने से पहले व बाद में साबुन से हाथ धोएं।
  • बाहर से घर आने पर हाथ जरूर धोएं वह भी साबुन से।
  • दिक्कत आने पर डाक्टरी परामर्श व उपचार अवश्य लें।

Seema Sharma

Advertising