कोरोना का भयावह रूप: दूसरी लहर में रिकॉर्ड 3.86 नए केस, एक दिन में 3498 लोगों की गई जान

Friday, Apr 30, 2021 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है और यह महामारी भयावह रूप लेती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 3,86,452 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.87 करोड़ के पार हो गई है और 3498 लोगों की जान जाने से अभी तक 2,08,330 लोग काल का ग्रास बन चुके है। लेकिन राहत की बात यह रही कि 2.97 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 22,24,548 लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 15 करोड़ 22 लाख 45 हजार 179 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,86,452 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 हो गया। इस दौरान 2,97,540 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 53 लाख 84 हजार 418 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 31,70,228 हो गयी है। वहीं 3498 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,08,330 हो गया है। देश में रिकवरी रेट घटकर 81.99 प्रतिशत रह गई जो कि चिंता की बात है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.90 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्युदर कम 1.11 फीसदी पर बरकरार है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 3149 की कमी आने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 6,72,302 रह गई है। इस दौरान राज्य में 68,537 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 37,99,266 हो गई है जबकि 771 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 67,985 हो गया है। इस अवधि में कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक 20,612 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 3,49,515 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 15,306 तक पहुंच गया है तथा अब तक 11,10,025 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल में इस दौरान 17,443 सक्रिय मामले बढ़कर इनकी कुल संख्या 2,84,424 हो गई तथा 21,116 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,44,301 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5259 हो गई है। राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है। यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में 5447 की कमी होने से सक्रिय मामले एक लाख से घटकर 97,977 तक पहुंच गये है। यहां 395 और लोगों की मौत होने से अब तक 15,772 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 10,08,537 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

Seema Sharma

Advertising