पुरुषों के लिए अधिक जानलेवा साबित हुआ कोरोना संक्रमण, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

Tuesday, Aug 25, 2020 - 05:29 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण महिलाओं की तुलना में पुरुषों के लिए अधिक जानलेवा साबित हुआ है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों में 69 प्रतिशत पुरुष और 31 प्रतिशत महिलाएं हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आज हुए संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत के 58,390 मामलों में 31 प्रतिशत महिलायें और 69 प्रतिशत पुरुष हैं।



उन्होंने बताया कि आयु के आधार पर अगर मौत के मामले देखें तो कोरोना संक्रमण के कारण सबसे अधिक मौतें 60 और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की हुई है। कुल मौतों में 51 प्रतिशत मामले 60 साल और उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के हैं। इसके अलावा कुल मौतों में 36 प्रतिशत मामले 45 से 60 साल के आयुवर्ग व्यक्तियों के, 11 प्रतिशत मामले 26 से 44 साल के आयुवर्ग के, एक प्रतिशत मामला 18 से 25 साल के आयुवर्ग का और एक प्रतिशत मामला 17 साल से कम आयुवर्ग के व्यक्ति का है। 


 

Anil dev

Advertising