ठीक हुआ मरीज दोबारा कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों बोले- नहीं हैं चिंता की बात

Thursday, Aug 13, 2020 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): एक मरीज में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी फिर से कोरोना संक्रमण होने का मामला सामने आया है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि यह चिंता की बात नहीं है। अगर दो बार मरीज का रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आ गया है और वह दोबारा टेस्ट पॉजिटिव आता है तो उसे निगेटिव ही माना जाएगा। 

वायरसों के अनुभव से यह कहा जा सकता है कि एक बार संक्रमण के बाद अगर कोरोना की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आती है तो कहीं न कहीं शरीर में मृत कोरोना वायरस का अंश मौजूद हो सकता है, लेकिन एक बार शरीर में एंटीबॉडी बन जाने के बाद इससे कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि यह वायरस सक्रिय नहीं हो सकते हैं। 

बता दें कि 64 वर्षीय राजदेव दीक्षित एलएनजेपी अस्पताल में 18 जुलाई को भर्ती हुए थे और उन्हें 9 अगस्त को डिस्चार्ज किया गया था। डिस्चार्ज करने से पहले दो बार उनका आरटी-पीसीआर जांच किया गया जिसमें कोरोना संक्रमण का रिपोर्ट निगेटिव आया था।

Anil dev

Advertising