कोरोना वायरस: लोगों ने रद्द कराए 60 फीसदी टिकट

Wednesday, Mar 18, 2020 - 07:38 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को एक संसदीय समिति को को ये जानकारी दी। अधिकारियों ने संसदीय समिति को बताया कि कोरोना वायरस के चलते मार्च महीने में लोगों ने 60 फीसदी से अधिक टिकट रद्द कराए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति से संबंधित संसद की स्थाई समिति ने ‘कमजोर प्रस्तुतिकरण'और बिना तैयारी के आने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से नाराजगी भी जताई। 

समिति ने रेल और विमानन मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक बुलाई थी ताकि कोरोना वायरस को देखते हुए उठाए गए ऐहतियाती कदमों की जानकारी ली जा सके। सूत्रों के मुताबिक ‘कमजोर प्रस्तुतिकरण' और बिना तैयारी के आने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव को संसदीय समिति की आलोचना का सामना करना पड़ा। समिति के एक सदस्य ने कहा,‘रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ऐसे संवेदनशील समय में बैठक में बिना तैयारी के आए थे और कमजोर प्रजेटेंशन दी।' उधर, यादव ने सभी से अपील की है कि लोग गैरजरूरी यात्रा से बचें।

shukdev

Advertising