Corona Virus: 67 दिनों के बाद बढ़ी उपचाराधीन मरीजों की संख्या, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले

Wednesday, Mar 08, 2023 - 12:03 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 326 नये मामले सामने आये जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 67 दिनों के बाद तीन हजार के आंकड़े को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,30,775 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में फिलहाल 3,076 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 326 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,88,693 हो गई है।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,54,842 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

 

rajesh kumar

Advertising