कोरोना पर मोदी की अपील पर थरूर बोले- अभी Showman को सुना, ये बस PM का ''फील गुड'' मूमेंट था

Friday, Apr 03, 2020 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के संबोधन के बाद कांग्रेस की ओर से पहली प्रतिक्रिया उनके सांसद शशि थरूर ने दी है। शशि थरूर ने पीएम मोदी के संबोधन के बाद ट्वीट किया, 'अभी प्रधान शोमैन की बातें सुनीं। लोगों के दर्द, उनके बोध, उनकी वित्तीय चिंताओं को दूर करने के बारे में कुछ नहीं कहा गया।  भविष्य को लेकर कोई दृष्टि नहीं, या उन मुद्दों पर कोई बात नहीं, जिनके बारे में लॉकडाउन के बाद के माहौल में बात करने का उनका इरादा हो। बस, भारत के फोटो-ऑप प्रधानमंत्री द्वारा तैयार किया गया फील-गुड मूमेंट था यह। 

मोदी ने की जनता से अपील
आपको बतां दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुकाबले के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में जनता से मिले सहयोग की सराहना करते हुए समस्त देशवासियों को आगामी रविवार पांच अप्रैल की रात नौ बजे अपने घर की रोशनी बंद करके घर के दरवाजे एवं बालकनी पर नौ मिनट तक दीया या मोमबत्ती जलाकर कोरोना के अंधेरे से लड़ने की अपील की है। मोदी ने शुक्रवार सुबह नौ बजे अपने वीडियो संदेश में यह अपील की। मोदी ने कहा कि इस कोरोना संकट और लॉक डाउन से सबसे ज्यादा हमारे ग़रीब भाई - बहन प्रभावित हुए हैं। उन्हें निराशा से आशा की ओर ले जाना है।

Anil dev

Advertising