World Corona Update: संक्रमण मामले में भारत ने चीन को पछाड़ा, US में 87,204 की मौत

Saturday, May 16, 2020 - 11:47 AM (IST)

लंदनः कोरोना वायरस महामारी से दुनिया में 46 लाख 21 हजार 125 संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं जबकि 308,132 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मरने वालों की तादाद 85 हजार के पार पहुंच गई है 14 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमितहैं। इसके अलावा रूस अब कोरोना से तीसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। गुरुवार को रूस में संक्रमित लोगों का आंकड़ा अढाई लाख के पार पहुंच गया जबकि संक्रमण के मामले में भारत ने चीन को पछाड़ दिया है। 

 

प्रभावित देशों में भारत 11वें स्थान पर,  US में सबसे ज्यादा मौतें
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और यह संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में 11वें स्थान के साथ ही वैश्विक महामारी के केंद्र चीन को पीछे छोड़ चुका है। यहां कुल मरीजों की 85,784 है, जबकि इस बीमारी की वजह से अब तक कुल 2753 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।  आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 14 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 14,39,231 संक्रमित है और 87,204 की मौत हो चुकी है। इनमें से 2,46,414 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

 

ब्रिटेन में  2,38,003 लोग प्रभावित
इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,38,003 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 34,078 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 1,46,457 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 4055 लोगों की मौत हो चुकी है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण  के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 21,831 हो गई है। वहीं, 210 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

 

ईरान में 6902 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 116635 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 6902 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। ब्राजील में 14455, बेल्जियम में 8959, नीदरलैंड में 5662, कनाडा में 5654, मेक्सिको में 4477, स्वीडन में 3646, स्विट्जरलैंड में 1878, आयरलैंड में 1518 और पुर्तगाल में 1190 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कुल संक्रमितों की संख्या 37,218 हो गई है, जबकि 803 लोगों की मौत हो चुकी है।


यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी स्थिति काफी खराब
यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 31,610 लोगों की मौत हुई है और 2,23,885 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में कोरोना से 2,30,183 लोग संक्रमित है जबकि 27,459 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ी है। यहां अब तक 1,79,630 लोग संक्रमित हुए हैं और 27,532 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,75,233 लोग संक्रमित हुए हैं और 7897 लोगों की मौत हुई है।

न्यूयॉर्क कोरोना से जुड़ी दुर्लभ बीमारी के शिकार हो रहे बच्चे
अमेरिका में कोरोना वायरस के केंद्र रहे न्यूयॉर्क सिटी में बच्चों में कोविड-19 से संबंधित सूजन की दुर्लभ बीमारी के 110 मामलों की जांच की जा रही है। न्यूयॉर्क के गवर्नर ने बताया कि इससे दो लड़कों और 18 साल की लड़की की मौत हो चुकी है। यह सूजन की गंभीर बीमारी से संबंधित है जिसे कोविड-19 से जुड़ा पीडियाट्रिक मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम कहा जाता है ।

 

पाकिस्‍तान में कहर जारी
वहीं पाकिस्‍तान में कोरोना का कहर जारी है । यहां अब तक कोरोना के 38437 मामले सामने आ चुके हैं व 823 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे उबरने में कामयाब होने वाले लोगों को आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। इससे अब तक 10155 लोग ठीक हो चुके हैं।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ा
लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां अब तक 2,62,843 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 2,418 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

 

नेपाल में 18 नए मामले
नेपाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने की पुष्टि हुई।  देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 267 हो गई है। नेपाल से स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 23,914 लोगों की जांच हुई है।

 

चीन में फिर 15 नए केस आए सामने
चीन में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें कोविड-19 के लक्षण नजर नहीं आ रहे। जो 15 नए मामले सामने आए हैं उनमें से 11 लोगों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। इन नए मामलों के साथ चीन में संक्रमितों की संख्या 82,933 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

Tanuja

Advertising