कोरोना वायरस: शख्स ने PM केयर्स में दान किए 501 रुपए, प्रधानमंत्री ने भी की तारीफ

Sunday, Mar 29, 2020 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसी बीच देश में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए केंद्र सरकार हर प्रबंध कर रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके इलाज में कोई कमी न आए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से मदद की अपील की है और 'पीएम केयर्स' में दान करने को कहा है। पीएम मोदी की अपील के बाद देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां पैसा डोनेेट कर रही हैं। नेता, अभिनेता से लेकर उद्योगपति सब अपनी तरफ से जितना हो सकता है उतनी मदद दे रहे हैं। वहीं आम आदे से पीछे नहीं हट रहा है और अपनी सहूलियत के हिसाब से दान कर रहा है।

इसी के तहत एक शख्स ने पीएम केयर्स में 501 रुपए का दान किया और लिखा कि यह छोटा सा दान मेरी तरफ से। सोशल मीडिया पर सैय्यद अताउर रहमान नाम के शख्स ने दान की पर्ची भी शेयर की है। इसके बाद पीएम मोदी ने रहमान के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि 'कुछ भी बड़ा और छोटा नहीं होता है। हर व्यक्तिगत दान महत्व रखता है और यह दिखाता है कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी को हरा सकते हैं। बता दें कि देश में कोरोना से अब तक 25 की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा संक्रमित हैं।

Seema Sharma

Advertising