पश्चिम बंगाल में 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, बकरीद के दिन रहेगी रियायत

Tuesday, Jul 28, 2020 - 05:05 PM (IST)

कोलकाता: कोरोना वायरस संक्रमण की तेजी को देखते हुए पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, सप्ताह में दो दिनों का लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है। बकरीद के मौके पर एक अगस्त को लॉकडाउन नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान राज्य में लोकल ट्रेनें और मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं भी अभी बंद रहेंगे। सीएम ममता ने बताया कि बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है।



पश्चिम बंगाल में अब तक 15,173 लोग संक्रमित
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक 19502 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है और 1411 मरीजों की मौत हो चुकी है। 39917 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की लगातार बढ़ रही संख्या के बावजूद पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या 11,874 बढ़ गयी है तथा 654 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस दौरान 35,175 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 9,52,743 हो गयी है। इसी अवधि में संक्रमण के नये मामलों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों में 11,874 की वृद्धि हुई जिससे इनकी संख्या 4,96,988 हो गयी। मृतकों की संख्या 33,425 हो गयी है। 

Anil dev

Advertising