Coronavirus को लेकर मुंबई के डिब्बावालों का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सेवाएं बंद

Thursday, Mar 19, 2020 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8593 हो गई है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 15,123 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दुनिया भर में फिलहाल 206,250 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है । वहीं महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के चलते मुंबई के डिब्बा वालों ने भी 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं। कोरोना के चलते ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम हो रहा है। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. 


लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए: उद्धव 
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को राज्य के लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से बाहर नहीं निकलें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। ठाकरे ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस संबंधी स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और प्रधानमंत्री ने राज्य को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। 

Anil dev

Advertising