शर्मनाक: कोरोना मरीज का शव अस्पताल के सामने छोड़क कर भाग गए एंबुलेंस कर्मी

Tuesday, Jul 07, 2020 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोविड-19 के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सात लाख के पार पहुंच गए। महज पांच दिन में ही संक्रमण के मामले छह लाख से सात लाख हो गए हैं। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी 20,000 के पार पहुंच गई है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जहां कोरोना मरीज के शव को अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर छोड़कर एक एंबुलेंस कर्मी भाग निकले। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

दरअसल रात के अंधेरे में पीपीई किट पहने हुए दो एंबुलेंस कर्मी स्ट्रेचर पर एक शव लेकर वाहन से बाहर आते हैं और शव को अस्पताल के बाहर ही रखकर भाग निकलते हैं। मृतक के बेटे का कहना है कि वह 23 जून से बीमार चल रहे थे। जब उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती किया जा रहा था तो वह जीवित थे। एंबुलेंस में क्या हुआ और उनकी जान क्यों चली गई कुछ पता नहीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब मामलें की जांच में जुटी हुई है। 
 

Anil dev

Advertising