बाहर जाने लगे पापा तो दरवाजे पर खड़ी हो गई बेटी, बोली-  मत जाओ बाहर... कोरोना आ जाएगा (video)

Wednesday, Apr 01, 2020 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर सरेआम घूम रहे । वहीं सोशल मीडया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देश भर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को घर से बाहर जाने से एक छोटी लड़की मना करती हैं।


15 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची कहती है- प्रधानमंत्री जी ने बोला है कि नहीं जाना बाहर, वरना कोरोनावायरस आ जाएगा। नहीं मत जाओ बाहर.'' फिर उसके पिता कहते हैं, ''मुझे प्लीज जाने दो...'' फिर बच्ची चिढ़ाते हुए कहती है, ''नहीं कहीं नहीं जाना है।''

 

वायरस से दुनिया भर में अब तक 41355 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41355 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 838445 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं भारत में  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 47 हो गया है।

Anil dev

Advertising