कोरोनावायरस को लेकर शख्स ने पैसे पर थूक लगाकर बनाया TikTok Video, पहुंचा जेल

Saturday, Apr 04, 2020 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रहा है। भारत भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की चपेट में है।  सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में 21 दिनों के लॉकडान की घोषणा की है। वहीं भारत में कुछ ऐसे भी लोग है जो इस लॉकडाउन को फेल करने की साजिश रच रहे हैं। 

दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र के मालेगांव से पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो टिकटॉक (Tiktok) वीडियो के जरिए, कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर अजीबोगरीब बाते करता था। वीडियो में 38 साल का जमील कथित तौर पर नोटों को चाटते, उन्हें अपनी नाक पोंछते हुए और यह कहते हुए दिख रहे हैं कि कोरोनावायरस अल्लाह की सजा है, जिसका कोई इलाज नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि सैय्यद जमील सय्यद बाबू को मालेगांव में रमजानपुरा थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया।  वहीं पुलिस हिरासत में लेने के बाद इस युवक की मेडिकल जांच कराई गई है जिसमें वो फिट पाया गया है। 


देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
आपको  बतां दे कि देश में कोरोना का कहर थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 3,000 पार कर गयी है। वहीं कम से कम 80 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 478 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा है कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने रोकने के लिए सरकार ने प्रयासों को तेज करते हुए खास पृथक वार्ड बनाने की घोषणा की है और तेजी से बढ़ रहे मामले वाले इलाकों में त्वरित जांच शुरू की गई है।

Anil dev

Advertising