कोरोना से जुड़ी इन झूठी अफवाहों से रहें सावधान, फॉरवर्ड किया तो हो सकती है जेल

Tuesday, Mar 31, 2020 - 03:33 PM (IST)

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस हर दिन अपने पैर पसार रहा है।  इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 37519 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 781656 लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के 180 नये मामले सामने आने के बाद इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 32 हो गया है। वहीं कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कईं तरह की अफवाहों पर चल रही हैं जिससे लोगों में खलबली मची हुई है। आईए एक नजर डालते हैं उन अफवाहों पर।  किसी भी ग्रुप में आने वाले मैसेज को आगे फारवर्ड करते समय हमेशा ये याद रखें की अफवाह फैलाना एक जुर्म है और अपवाह फैलाने वाले को सजा भी हो सकती है। 

शराब पीने वालों को कोरोना वायरस नहीं होगा 
कहा जा रहा है कि शराब पीने वाले लोगों पर कोरोना वायरस का असर नहीं होता है। इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चल रही हैं। ईटी की गूगल सर्टिफाइड टीम ने इन तथ्यों की पड़ताल की। हममने पाया कि इस तरह का कोई सर्कुलर या सलाह भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय या विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से नहीं दी गई है।

लॉकडाउन आगे बढ़ेगा
सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह काफी वायरल है जबकि सच तो ये है कि सरकार ने अभी तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का कोई विचार नहीं किया है। इस बीच लोग ये भी कहते सुने जाते हैं कि लॉकडाउन होगा तो आगे राशन जमा कर लें। जबकि सच्चाई यही है कि ऐसा कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

इमरजेंसी के लिए सेना की जरूरत
वहीँ यह भी अफवाह उड़ रही है कि लॉकडाउन के बाद अब इमरजेंसी लगाई जाएगी और इसके लिए अधिक सेना की जरूरत भी होगी तो इंडियन आर्मी तुरंत जोइनिंग भी करा रही है। तो आपको हम बता दें कि ये दोनों बातें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। इस बारे में न तो सेना ने कोई अधिकारिक बयान दिया है और न ही सरकार की तरफ से ऐसा कुछ कहा गया है।


बाजार में आ गई है कोरोना वायरस की दवा 
सोशल मीडिया में चल रहे मैसेज में कहा गया है कि कोरोना वायरस होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम 30 से नियंत्रित किया जा सकता है। मैसेज में कहा गया है कि होम्योपैथिक इलाज आपको इस वायरस से काफी हद तक बचा सकता है।
 

Anil dev

Advertising