महाराष्ट्र: कोरोना को पांच दिन के बच्चे ने दी मात, मां की रिपोर्ट भी निगेटिव

Friday, Apr 03, 2020 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (covid-19) के मामलों की संख्या बढ़कर 2600 के पार चला गया है और इससे अब तक 73 लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच महाराष्ट्र से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां एक 5 दिन के बच्चे ने कोरोना को मात दी है। 

जानकारी के अनुसार चेंबूर के इस बच्चे की दो दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब उसकी दोबारा जांच करने पर बच्चे और उसकी मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉक्टरों अनुसार शुक्रवार को फिर बच्चे की जांच की जाएगी,  रिपोर्ट के आधार पर ही अगला फैसला होगा। 

उधर, बच्चे के पिता का आरोप है कि जिस अस्पताल में मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई थी वहां साथ वाले बैड में कोरोना पॉजिटिव मरीज था। इसके लिए जिम्मेदार निजी अस्पताल पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं उक्त निजी अस्पताल को बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सील कर दिया है जहां से बच्चे के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई गई है।

 

Anil dev

Advertising