Coronavirus को खत्म करने के लिए ड्रोन से सेनिटाइज किए जा रहे संक्रमित इलाके, यहां से हुई शुरुआत

Wednesday, Apr 01, 2020 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्ली:  विश्व के अधिकांश देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41355 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 838445 लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के 180 नये मामले सामने आने के बाद इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 32 हो गया है।  राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (corona virus) के खात्मे के लिये ड्रोन से कई इलाकों को सेनिटाइज किया जाएगा। 

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने केशवपुरम जोन से इसकी शुरूआत कर दी है। केशवपुरम जोन की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) इरा सिंघल ने बताया कि  ड्रोन के माध्यम से कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पायलट परियोजना शुरू कर दी गई । उन्होंने  बताया कि ऐसे इलाके जहां कोरोना रोधी दवा की छिड़काव करने वाली गाड़ियां नहीं जा सकती, उन इलाकों में ड्रोन को लगाया गया है। फिलहाल तीन ड्रोन को इस कार्य में लगाया गया है। सिंघल ने बताया कि एक ड्रोन के टैंक में 10 लीटर सेनिटाइज दवा भरने की छमता है तथा डेढ़ किलोमीटर लेंथ छेत्र को सेनिटाइज किया जा सकता है।

Anil dev

Advertising