कोरोना: डॉक्टरों पर हुए हमले पर भड़के कुमार विश्वास बोले- देवदूतों पर जहालत का आक्रमण, कहीं देर न हो जाए

Thursday, Apr 02, 2020 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्ली:  मध्य प्रदेश के इंदौर में हेल्थ वर्कर की टीम के साथ मारपीट और उनपर पत्थरबाजी के मामलें में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर घटना का विरोध किया है। जहां स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव किया गया था। कुमार विश्वास ने इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए लिखा, जान बचाने निकले देवदूतों पर जहालत का आक्रमण। जी दोहरा रहा हूँ, बस एक ही रास्ता बचा है। ऐसा न हो कि देर हो जाए और कोई रास्ता ही न बचे।

 

आपको बतां दे कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है और हर दिन कोविड-19 के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना संकट के इस दौर में खतरनाक महामारी के कहर से जहां लोगों की जान बचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की बाजी लगा कर डटे हुए हैं, मगर वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो उन पर पत्थर बरसा रहे हैं और अजीबो-गरीब बरताव कर रहे हैं।

Anil dev

Advertising