कोरोना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, दुनियाभर में HIV के 3.8 करोड़ लोगों पर मंडराया खतरा

Tuesday, Jul 07, 2020 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना संक्रमण का कहर बदस्तूर जारी है। हर रोज हजारों-लाखों मामले सामने आ रहे है। ऐसे में इस वक्त पूरी दुनिया का के डॉक्टर और वैज्ञानिक सभी बीमारियों को किनारे करते हुए कोरोना पर पूरी तरह से केंद्रित हो रखे हैं। जिससे कई अन्य गंभीर बीमारियां पर काफी ज्यादा नकारात्मक असर पड़ रहा है। वहीं एचआईवी/एड्स पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम (यूएनएड्स) रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में 2019 के आखिर तक तीन करोड़ 80 लाख लोग एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) संक्रमित थे। दुनियाभर में 71 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें ये नहीं पता कि वे संक्रमित हैं। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट। 


 

Anil dev

Advertising